उज्जैन। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गुदरी चौराहा स्थित सब्जी मंडी में वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व में कपड़े की थैली का वितरण किया गया साथ ही पाॅलीथीन का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान बोबल, नोडल मुकेश कल्याणे एवं गय्यूर भाई, मैट इकबाल, राकेश जीशान, परवेज, राजसिंह एवं क्षेत्र के गणमान्यजन मौजूद रहे। यह जानकारी पार्षद प्रतिनिधि रशीद शेख ने दी।
कपड़े की थैली बांटकर दिलाई, पाॅलीथीन बंद करने की शपथ