पटना। खाकी वर्दी वालों को घूस की रकम लेना भारी पड़ गया वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ 45 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया, घटना बिहार की राजधानी पटना की है दरअसल महात्मा गांधी सेतु पर छठ वाले दिन भारी जाम लग गया था इस सेतु पर आम दिनों में भी भारी जाम रहता है, जाम खुलवाने के नाम पर पुलिस द्वारा भारी रिश्वत वसूली जाती है, छट के दिन न सिर्फ लाखो की वसूली की गई बल्कि बटवारे को लेकर आपस में जूते भी चले,,शिकायत भी हुई और जांच भी,,बाद में 45पुलिस वालो को निलंबित कर दिया गया।
खाकी वर्दी में जूते चलें ,45 निलंबित , घूस की रकम के बंटवारे को लेकर था विवाद