उज्जैन नानाखेड़ा पुलिस द्वारा 15 धार धार खटके वाले चाकू बरामद कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन पवित्र को लेकर पूरी जिले की पुलिस इस समय सक्रिय है नानाखेड़ा थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम को नानाखेड़ा बस स्टैंड भेजी गई जहां पर नानाखेड़ा बस स्टैंड कांप्लेक्स के सामने तीन व्यक्ति हाथ में थैली लिए आपस में बातचीत करते दिखे जो संदिग्ध लगे तत्काल हमारी पुलिस फोर्स टीम की मदद से पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपने नाम बताएं जिसमें कमलेश पिता अंतर हैं जाति बलाई उम्र 19 वर्ष निवासी मुल्लापुर बड़नगर रोड थाना महाकाल जिला उज्जैन साहिल और सागर पिता सत्तार शेख से जाती मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी मोमिनपुरा खाचरोद जिला उज्जैन शोएब खान पिता मोहम्मद कलीम खान उम्र 19 वर्ष निवासी चोबदार चोबदारवाली थाना कोतवाली जिला शाजापुर सुनील उर्फ सोनू पिता विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 20 साल निवासी भी जाना था ना मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर का होना बताया सभी आरोपी से अलग-अलग तलाशी ली गई तब किसी के पास से दो चाकू किसी के पास पांच किसी के पास तीन और किसी के पास पांच चाकू बरामद किए गए नानाखेड़ा पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोड पेश कर न्यायालय से पुलिस रिमांड अधिक जानकारी के लिए मांगेंगे।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।
निरीक्षक मनीष मिश्र प्रधान आरक्षक सुनील कुमार गौड़ आरक्षक राहुल राव आरक्षक राममूर्ति आरक्षक जितेंद्र झा आरक्षक सुनील बिटोरा की रहीमतपुर भूमिका।
ठीक इसी प्रकार उज्जैन चिमनगंज पुलिस द्वारा राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाली गैंग का खुलासा क्या है जिसमें दो लाख कीमत के 11 मोबाइल एवं एक सोने का मंगलसूत्र आरोपियों से बरामद किया है उज्जैन में आए दिन हो रही मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल से भागने वाली गैंग ने कई बार वारदात घटित की जिन पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी जितेंद्र सिंह भास्कर उप निरीक्षक रविंद्र कटारे आरक्षक शैलेश योगी आरक्षक श्याम वरण गुर्जर की एक टीम गठित की इस टीम ने मेहनत और लगन से काम किया और मुखबिर की सूचना पर फल मंडी के गेट के पास चार पांच लड़के अपने हाथों में मोबाइल फोन लेकर बेचने के इरादे से घूम रहे थे जिनके बिल और अन्य दस्तावेज नहीं थे सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर टीम ने पकड़ा उपरोक्त अनुसार बदमाशों के पास से कुल 11 मोबाइल फोन कीमत करीब ₹200000 एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया पकड़े गए आरोपी अमन उर्फ पिता आयु पठान निवासी रतलाम दूसरे आरोपी रजनीश उर्फ मोनू सरस्वती नगर उज्जैन तीसरा आरोपी लोकेश उर्फ़ भूत पिता अरुण कीजड़े निवासी ढांचा भवन उज्जैन चौथा आरोपी नाबालिक।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा दोनों थाने की टीम के द्वारा इतना अच्छा कार्य करते हुए देखा बधाई देकर 5000 रुपए इनाम की घोषणा भी कर दी दोनों टीमों को पुलिस कप्तान की तरफ से पांच ₹5000 नगर पुरस्कार के रूप में दोनों टीमों को दिया जाएंगे।
नानाखेड़ा और चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 11 मोबाइल 15 चाकू के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार