उज्जैन ।अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2019 दिनांक 08 से 14 नवम्बर तक होगा। जिसमें 07 नवंबर को निकलने वाली कलश यात्रा में चांदी के महाकाल के ध्वज के साथ श्री वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के 35 बटुक भी शामिल होंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि, अखिल भारतीय कालीदास समारोह में 07 नवंबर को प्रात: क्षिप्रातट रामघाट पर कलश पूजन के पश्चात कलश श्री महाकालेश्वर मंदिर पूजन हेतु आयेगा यहॉ से कलश यात्रा में श्री महाकालेश्वर मंदिर का चांदी का ध्वज व श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिन्तामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के 35 बटुक कलश यात्रा में सम्मिलित होंगे, कलश यात्रा उज्जैन शहर के विभिन्न मार्गों से पीले चावल बांटते हुए उज्जैन के लागों को निमंत्रण देते हुए कालिदास अकादमी परिसर में पहुंचेगी। 08 नवंबर समारोह के उद्घाटन एवं 14 नवंबर को समापन समारोह के अवसर पर श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के बटुकों को वैदिक मंगलाचरण की प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है।
06 नवंबर को कवि कालिदास की आराध्य देवी श्री गढ़कालिका देवी के मंदिर में कवि कालिदास रचित श्यामला दंडक का पाठ किया गया। जिसमें मंदिर के संस्थान के आचार्य भी सहभागिता रही।