भोपाल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल मेंअयोध्या फैसले को लेकर पीएच क्यू में बैठक ली,,, अयोध्या फैसले पर बोले मुख्य मंत्री कमलनाथ कमलनाथ ने कहा कि इसे राजनीतिक दृष्टि से ना देखा जाए,,, यह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला था इस इसका हम सब को सम्मान करना चाहिए,,, इस का विरोध नहीं करना चाहिए हम सब इस फैसले का सम्मान करते हैं,, इस फैसले का जश्न उत्साह का हिस्सा ना बनाए,,, आपसी भाईचारा स्वयंम अमन चैन शांति हम सब बनाए रखें,,,, मध्य प्रदेश हम सब का है केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है हम सबकी जिम्मेदारी है कि आपसी भाईचारा मध्यप्रदेश में कायम करे,,,,
फैसले को राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखा जाए, कमलनाथ