उज्जैन : निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला मंच पर शनिवार को उदयपुर के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, कठपुतली नृत्य, सहित विभिन्न राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
राजेश साल्वी एंड पार्टी उदयपुर के भूपेंद्र जदवा, दिव्यांशु सालवी,सोनू,नृत्य कलाकार निशा सालवी,धर्मी राठौर,जादूगर देव पटेल आदि कलाकार नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
कृष्टि गोमे एवं लक्ष्मी जोनवाल एंड ग्रुप द्वारा भी आकर्षक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका देर रात तक बड़ी संख्या में नागरिकों ने आनंद लिया।