एक शादी जरा हटकर,,,,घोड़ी पर सवार दूल्हा बैंड बाजे के साथ कोर्ट पहुंचा, बाराती बने बेटी और बेटे, स्वागत किया न्यायाधीश ने

देवास। कुटुंब न्यायालय परिसर में आज एक अनोखा विवाह हुआ , कल तक जो व्यक्ति अपनी पत्नी की सूरत तक देखना नहीं चाहता था आज वह समझाइश के बाद अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ पूरी बारात लेकर घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजों के साथ न्यायालय परिसर में पहुंचा और अपनी पत्नी के साथ जीवन भर साथ रहने की कसम खाई और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई इस अद्भुत शादी में विद्वान न्यायाधीश ने बारात का स्वागत कर मिसाल पेश की जिसकी सराहना हर कोई कर रहा था। आज देशभर में लोक अदालत लगाकर लंबित प्रकरणों को समझौते के आधार पर हल किया जा रहा था,इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के देवास जिला मुख्यालय पर भी लोक अदालत का आयोजन किया गया जहां एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, दरअसल पारिवारिक विवाद के कारण कई वर्षों से अलग रह रहे पवन और करुणा के बीच तलाक का मुकदमा लंबित था पवन का आरोप था कि उसकी पत्नी करुणा अपनी सास के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है जबकि करुणा का कहना था कि उसका पति कुछ अन्य औरतों से अवैध संबंध रखता है इसी कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और तलाक की नौबत आ गई, कुटुंब न्यायालय में  प्रकरण भेजा गया जहां विद्वान न्यायाधीश गंगाचरण दुबे ने पति पत्नी को समझाइश देकर साथ रहने के लिए राजी किया ,पवन और करुणा के बीच समझौता करार हुआ और इसके बाद पवन बकायदा बारात लेकर बारातियों के साथ जिसमें उसके दो बेटे  और एक बेटी भी शामिल थी ,को साथ लेकर बैंड बाजे के साथ न्यायालय पहुंचा जहां विद्वान न्यायाधीश ने बारात का जोरदार स्वागत किया और न्यायालय के कक्ष में ही पवन और करुणा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने का वादा किया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए न्यायालय भवन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी ने पुष्प वर्षा कर विवाह करने वाली दंपति को आशीर्वाद दिए।


Popular posts
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image