हैदराबाद गैंगरेप व हत्या के विरोध में चिकित्सकों ने निकाला शांति मार्च
देवास। एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर केे मीडिया प्रमुख डॉ. आर.एस. दुबेे ने बताया कि हैदराबाद में हुए गैंग रेप व जलाकर उनकी हत्या करने के विरोध में एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व डेंटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में समस्त चिकित्सक समुदाय ने एडीएमपी अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला। शांति मार्च जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर एबी रोड होता हुआ सयाजी द्वार पहुंचा। जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. दुबे ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं समाचार पत्रों व दूरदर्शन पर पढऩे देखने व सुनने को मिलती है। इस प्रकार के भयानक नृशंस कृत्यों से जनमानस आहत हुआ है। यह एक प्रकार का सामाजिक आतंकवाद है। ऐसे जघन्यतम, विभत्स, कुकृत्यों की कठोरतम सजा होना चाहिये। जिसके कारण ऐसे आतताईयों में खौफ पैदा हो। श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.के. धूत, डॉ. डब्ल्यू.आर. गजधर, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. अपर्णा करकरे, डॉ. संध्या खरे, आयएमए अध्यक्ष डॉ. योगेश वलिम्बेे, डेंटल एसो अध्यक्ष डॉ. नितिन मुंगी ने सम्बोधित करते हुए सामूहिक रूप से कहा कि इस प्रकार के अपराधों के लिए सरेआम फांसी की सजा होना चाहिये। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन डॉ. योगेश वालिम्बे ने किया। इस अवसर पर नर्सेस एसोसिएशन की समस्त सदस्याएं उपस्थित रही तथा डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. इंद्रजीत अरोरा, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा। शांति मार्च श्रद्धांजलि सभा में डॉ. अरूण दुबे, डॉ. निशिथ गगरानी, डॉ. एम बी अग्रवाल, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. दिलीप जोशी, डॉ. पवन चिल्लोरिया, डॉ. नितिन डोर, डॉ. गिरिश मालवीय, डॉ. आर एल वर्मा, डॉ. अजय करकरे, डॉ. सुलभा रानी, डॉ. अनुराधा देवकर, डॉ. अमित चौबे, डॉ. निलेश गगरानी, डॉ. भारती मुंगी, डॉ. सीमा कोठारी, डॉ. चेतन गुप्ता, डॉ. एच एस राणा सहित बड़ी संख्या में शहर के चिकित्स उपस्थित थे। अंत में आभार एडीएम के सचिव डॉ. अभिषेक सोनी व आयएमए सचिव डॉ. एम डी अग्र्रवाल ने माना।