निरंजनी अखाडे के आचार्य महामंडलेश्‍वर ने किये श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन

 


उज्‍जैन  निरंजनी अखाडे के आचार्य महामंडलेश्‍वर श्री पुण्‍यानंद जी महाराज दोपहर लगभग 3.00 बजे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर पधारे महाराज श्री ने गर्भगृह में जलाभिषेक किया। महाराज श्री का पूजन पुरोहित श्री अशोक शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया।
महाराज श्री के मंदिर आगमन पर मंदिर अधिकारी श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे।