उज्जैन। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि १० जनवरी को चन्द्रग्रहण को लेकर जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, वह शास्त्र सम्मत नहीं है।
१० जनवरी को जिस चन्द्रग्रहण की चर्चा की जा रही है वह एक सामान्य आकाशीय घटना है। इसका चन्द्रग्रहण से कोई लेना देना नहीं है। इस आकाशीय घटना को वैज्ञानिक भाषा में चन्द्र प्रतिछाया कहते हैं। चन्द्रग्रहण नहीं होने के कारण ग्रहण के पालनीय नियम भी किसी पर लागू नहीं होते हैं। इस कारण सभी लोग इस सामान्य आकाशीय घटना को लेकर भ्रम में न रहें और अपनी सामान्य जीवन चर्या का ही पालन करें।
१० जनवरी को चन्द्रग्रहण नहीं है : डॉ. सर्वेश्वर शर्मा