पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को

 


उज्जैन । पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से चलाया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षकगण स्कूलों में बच्चों की कापियों में पल्स पोलियो की तिथि अंकित करेंगे। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों, स्काऊट गाईड, धार्मिक संगठनों आदि को पल्स पोलियो अभियान में सक्रियता से भागीदारी करने का अव्हान किया।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि उज्जैन जिले में 0 से 5 वर्ष उम्र तक के लगभग 285539 बच्चों को लक्षित किया गया है, जिनको पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। प्रथम दिवस पोलियो की दो बूंद दवाई रविवार 19 जनवरी को पिलाई जायेगी तथा 20 व 21 जनवरी को कार्य योजना अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान के दौरान ईंट-भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जायेगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image