उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने माधन नगर फ्रीगंज, नानाखेड़ा, बिगबाजार इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण किया और क्षैत्र की सफाई व्यवस्था के साथ ही सुअर समस्या का भी जायजा लिया।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि 3 जनवरी से पूर्व जो सुअर पालक अपने जानवर स्वयं शहर से बाहर नहीं करते उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही आरंभ करें और सुअर पकड़ो अभियान को भी 3 जनवरी से युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाएं।
आयुक्त ने फ्रीगंज क्षैत्र का निरीक्षण किया कहा - 3 जनवरी से पुनः सुअर पकड़ो अभियान शुरू करें