अतिक्रमण के विरूद्ध आयुक्त की प्रभावी कार्यवाही जारी निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश - तत्काल हटाया अतिक्रमण


उज्जैन: अतिक्रमण और अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही में किसी भी प्रकार की सुस्ती या लापरवाही गवारा नहीं होगी। सम्बंधित अधिकारी निर्देशों की प्रतीक्षा किये बिना संज्ञान में आते ही कार्यवाही करें।
    यह निर्देश आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने दिये हैं। अपने नियमित भ्रमण के दौरान आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ ही जन शिकायतों के निराकरण और अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही को प्राथमिकता में रखा है। आप प्रत्येक विषय को बहुत गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं।
    गुरूवार को निरीक्षण के दौरान आप बालमोक्ष धाम पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। ज्ञात हुआ कि मन्नत गार्डन के पिछले भाग के निकट शासकीस भूमि पर कतिपय व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर एक बड़ा टीन शेड निर्माण किया गया है। आयुक्त ने इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिये। निर्देश के पालन में निगम अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही करते हुए भूमि को रिक्त कराया गया।
    मंछामन रोड से लगी कवेलू कारखाने वाली भूमि का व्यवस्थित समतलीकरण, सफाई इत्यादि कराने तथा आस पास के क्षैत्र की सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए भूमि के सदुपयोग हेतु अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को कहा गया। आपने रोड पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों एवं कचरा वाहन के कर्मचारियों से चर्चा कर व्यवस्थित रूप से सफाई कार्य करते हुए कचरा निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत मंछामन क्षैत्र मंे चल रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया और एमआर 5 सेंटपाल स्कूल के सामने की भूमि आवास हेतु शासन से प्राप्त करने की कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
    हरीफाटक ब्र्रिज के नीचे बड़ी संख्या में ट्रक इत्यादि खड़े हुए देखकर आयुक्त ने निर्देशित किया कि इस क्षैत्र में पार्किंग की सुव्यवस्थित कार्य योजना पर विचार कर प्रस्ताव दें। साथ ही टूटे हुए बोरिकेट दुरस्त कराएं और क्षैत्र की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करें। आपने क्षैत्र में बने सुलभ का भी निरीक्षण किया और सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
    मोक्षधाम को जाने वाले रास्ते पर खड़े ट्रेक्टर के बारे में मालूम किये जाने पर ज्ञात हुआ कि यहां अक्सर रेत उत्खनन हेतु ट्रेक्टर आते रहते हैं। आयुक्त ने वास्तविकता का पता लगाने का निर्देश देने के साथ ही ट्रेक्टर जप्त करने हेतु पुलिस कर्मी को निर्देशित किया।
    नागझिरी क्षैत्र मेन रोड के निकट आदर्श मुत्रालय और उससे लगी भूमि पर उद्यान विकास की कार्यवाही देख कर आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की। आपने कहा कि इससे लगी निकट की भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कराकर यहां भी उद्यान बनाया जाए।
    प्रत्येक मैरिज गार्ड और काॅलोनियों के सम्बंध में आयुक्त ने निर्देशित किया कि मैरिज गार्डन और काॅलोनियों के मुख्य द्वार पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं जिनमें मैरिज गार्डन/काॅलोनी के नाम के साथ अनुमति क्रमांक/स्वीकृत मानचित्र, लेआउट इत्यादि का अनिवार्यतः उल्लेख करते हुए स्वच्छता सम्बंधी सन्देश भी उल्लेखित हो।
    सेंटपाल के सामने रोड से लगे नाले की व्यवस्थित सफाई एवं अपेक्षित संकेतक लगवाए जाने के निर्देश दिये गए। इसी के साथ ही विक्रम विश्व विद्यालय के निकट शौचालय क्षैत्र का सौन्दर्यकरण कराए जाने एवं संकेतक लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महापौर ने आयुक्त से विभिन्न विषयों पर चर्चा की
उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने आयुक्त श्री ऋषि गर्ग से शहर मंे चल रहे निर्माण कार्यो को गति प्रदान करने, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद मद के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाने, स्वच्छता अभियान से सम्बंधित गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि उपज मण्डी में शौचालय निर्माण, रामघाट क्षैत्र में शौचालय निर्माण, नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितार्थ कार्यवाही किये जाने, संविदा कर्मचारियों के वेतन भुगतान तथा सुदामा मार्केट निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के साथ ही अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कार्यो के विरूद्ध कार्यवाही सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की।
    आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने महापौर द्वारा उल्लेखित विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु अपर आयुक्त को निर्देशित किया ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image