भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर - घर जाकर बताई सीएए की सच्चाई 
 

 

केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने नागदा में एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कनासिया में किया जनसम्पर्क

 

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 10 दिवसीय घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। प्रदेश भर में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर परिवारों से संपर्क किया। इसी तारतम्य में भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने घर - घर जाकर परिवारों से संपर्क कर सीएए की सच्चाई बताई। मीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने नागदा नगर में घर - घर जाकर परिवारों से संपर्क कर सीएए की जानकारी का साहित्य भेंट किया और टोल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्डकाॅल भी करवाया। इसी प्रकार राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने तराना नगर में, सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कनासिया में, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने जगोटी, महिदपुर, महिदपुर रोड़ में, उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव ने चिंतामण जवासिया में, पूर्व सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चिन्तामणि मालवीय ने ढाबला हरदू में, जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने पानबिहार में, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय ने उन्हेल में, पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने भुंवासा एवं नागदा में, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपालसिंह सिसोदिया ने नरवर झाला में , पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धबाई एवं जिला मंत्री श्री संजय शर्मा ने बड़नगर में, जनसम्पर्क अभियान के जिला प्रभारी डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने नागदा में , निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल ने नागदा में, जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया ने ताजपुर में घर - घर जाकर सीएए की सच्चाई बताई। इसी प्रकार पूरे जिले में पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों पर घर - घर जनसम्पर्क कर सीएए की सच्चाई बताई व सीएए के समर्थन में टोल फ्री नं. पर मिस्ड कॉल करवाया। 

 

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image