बॉर्डर से ज्यादा खतरा हमारे घर आंगन में है

 



उज्जैन।  राम अमृतवाणी एवं भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवास जिले के सेवक संघ रालामंडल के गुरुदेव इंदरसिंह नागर के मुखारविंद से सत्संग भजन एवं अमृतवाणी पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देवास जिले एवं आसपास के श्रीराम शरणम आश्रम के साधकगण उपस्थित हुए एवं सत्संग भजन पाठ का लाभ लिया। सेवक संघ रालामंडल देवास के द्वारा वर्ष 2020 में प्रथम बार एक दिवसीय सत्संग का विशेष आयोजन महाकाल मंदिर प्रवचन हाल उज्जैन में रखा गया। सत्संग भजन एवं अमृतवाणी पाठ दोपहर 12 से 3 बजे तक किया गया। बॉर्डर से ज्यादा खतरा हमारे घर आंगन में है श्रीनागर ने बताया कि मानवीय और सामाजिक मूल्यों का अवमूल्यन जीवन के लिए खतरा है निगरानी और संस्कार की जरूरत है युवा पीढ़ी का जीवन बहका है भटका है पांव लड़खड़ाए है और दिशा देने वालों की दशा भी चिंताजनक है बच्चे मोबाइल में कैद हो गए हैं श्रीराम शरणम् एक ऐसा मिशन है। जहां स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने राम नाम की संजीवनी दी है सत्य का पथ  दिया और जीने की कला सिखाई है यह विचार दिनांक 1 जनवरी 2020 को महाकाल प्रवचन हाल उज्जैन में श्री स्वामी सत्यानंद सेवा संघ ग्राम रालामंडल द्वारा आयोजित एकदिवसीय अमृतवाणी सत्संग में श्रीराम शरणम् के इंदर सिंह नागर ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि धर्म और अध्यात्म अभिनय का नहीं रूपांतरण का मार्ग है जो अपना अंतः करण देखते हैं उनका कल्याण हो जाता है धार्मिक व्यक्ति का उदाहरण हुआ करता है आज जितना खतरा बॉर्डर पर है उससे ज्यादा हमारे घर आंगन में है माता पिता अपने बच्चों को सुविधा के साथ संस्कार भी दे जायजद के साथ वसियत मैं भक्ति सेवा राष्ट्रप्रेम की पूंजी भी सौंपे। अमृतवाणी का नित्य गाना राम राम मन बीच रवाना देता संकट विपद निवार करता शुभ श्री मंगलाचार परमेश्वर की दया सब पर बनी रहे। 1 जनवरी नए वर्ष में प्रवेश कर रहा है आज का आयोजन में देवास रालामंडल और आसपास के ग्राम के साधकगण आए थे। उन सब ने भजन का सत्संग आनंद लिया मुख्य रूप से अमृतवाणी का पाठ ही होता है और अमृतवाणी ऐसा परमात्मा का प्रसाद है किए सारे ग्रंथों का सार है जीवन संजीवनी है पूरे भारत में 3 साधना शिविर लगते हैं हरिद्वार दिल्ली और देवास में लगता है और जीने की राह जीने की कला सिखाई जाती है जो लोग मानसिक रूप से परेशान हैं जिनको अशांति ने घेर रखा है जिनको विकृति यो ने परेशान कर रखा है उसका इलाज 3 दिन में अपने आप हो जाता है। 2020 सब के लिए मंगलमय हो कार्यक्रम में देवास रालामंडल राम शरणम आश्रम से पधारे साधक डॉ. मनोज नागर, प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती नमिता सिरके, शैलेंद्र नागर ने भजन प्रस्तुत किए अंत में आरती हुई तथा कार्यक्रम के आयोजक दिलीप सिंह पवार पुष्पेंद्र सिंह राठौर मुकेश पांचाल ने आभार व्यक्त किया।

 

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image