देश भर में राष्ट्रपति के नाम आरक्षण के विरोध में दिया जाएगा ज्ञापन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रव्यापी आह्वान

उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह गौर के निर्देश एवं मध्यप्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर के आदेश पर पूरे मध्यप्रदेश में 10 जनवरी को आरक्षण के विरोध में जिला और संभाग मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें 60 सालों से चला आ रहा आरक्षण खत्म करने की मांग की जाएगी और सवर्ण समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग की जाएगी।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह बैंस ने बताया कि 10 जनवरी को उज्जैन के जिला और संभागीय मुख्यालय पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सभी जिला अध्यक्ष और संभाग अध्यक्ष की मौजूदगी में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण को खत्म किए जाने की मांग की जाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग करेगी क़ि अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े आरक्षण के प्रावधान को आगे नहीं बढ़ाया जाए और अगर लोकसभा और राज्यसभा से पास करती है इस विधेयक पर हस्ताक्षर किया जाए। ज्ञापन को लेकर एक बैठक उज्जैन के सुदामा नगर स्थित वनखंडी हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंगदसिंह भदोरिया, उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बैस, जिला अध्यक्ष बलवीरसिंह पवार, उज्जैन संभाग के युवा अध्यक्ष राजेशसिंह भदोरिया, युवा अध्यक्ष रामसिंह जादोन, गणेशसिंह सोलंकी, मनोज सिंह परमार, शेलेन्द्र सिंह सिकरवार, पुष्पेन्द्र सिंह सिकरवार आदि समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी राजपूत सरदार वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग उज्जैन संभाग अध्यक्ष राजेश सिंह भदोरिया का सम्मान किया।

सादर प्रकाशनार्थ

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image