देशभक्त सावरकर पर टिप्पणी ने दिखाया कांग्रेस के आचरण में मोहम्मद अली जिन्ना


उज्जैन। कांग्रेस के आदर्श में मोहम्मद अली जिन्ना के आचरण है। महान देशभक्त भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सावरकर जिनको अंग्रेजां ने दो बार काला पानी की सजा दी, ऐसे महान देशभक्त वीर सावरकरजी जो हमेशा देश के लिए कार्य करते रहे उनके लिए कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका में टिप्पणी की गई।
उक्त बात हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महान क्रांतिकारी देशभक्त वीर सावरकर जी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल की एक पुस्तिका में की गई टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने कही। चौहान ने कहा कांग्रेस को सोचना चाहिए कि नेहरू परिवार के लिए भी तमाम कहानियां प्रचलित है, अगर कोई राजनीतिक दल इस प्रकार की कहानियां प्रकाशित कर प्रचार करें तो क्या यह सही राजनीति होगी। एक और महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस की ओर से लगातार वीर सावरकरजी के ऊपर गलत टिप्पणियां की जा रही है ऐसे में शिवसेना अध्यक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मौन सवाल उठाता है। सत्ता के लालच में वीर सावरकरजी का अपमान सह रही है शिवसेना। अगर आज हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे होते तो कभी भी ऐसा नहीं होता। वीर सावरकर जी का अपमान करने वाले लगता है कि देश की आजादी में अपनी जान बलिदान अपना सब कुछ खोने वाले सावरकर जी को भूल गए हैं।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image