उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान किड्स विंग द्वारा देशभक्ति पर आधारित फेंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया। कोई भारत माता तो कोई भगत सिंह, कोई गांधीजी बनकर आया।
अध्यक्ष भारती चोपड़ा के अनुसार श्वेता चोपड़ा द्वारा सभी को गिफ्ट दिये गए। प्रेक्षा चोपड़ा द्वारा बच्चों को झंडे के बेच लगाकर टॉफी दी गई। प्रोग्राम में सरिता रत्नबोहरा, ममता दाता, श्वेता चोपड़ा, कुसुम जैन, सुनिता जैन आदि उपस्थित थे।
देशभक्ति पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता