देवास ।मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज देवास में ख्यात गुंडे और कुख्यात सटोरिया नाना यादव की बाईपास पर बनी आलीशान हवेली को आज नगर पालिक निगम ने बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया, नाना यादव देवास का कुख्यात सटोरिया है और इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में अनेक प्रकरण दर्ज है अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत जब नगर पालिक निगम के अधिकारी जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे नाना यादव ने पूर्व महापौर सुभाष शर्मा को भी मौके पर बुलाया लेकिन तब तक जिला प्रशासन उसके आलीशान बंगले को खंडहर में बदल चुका था,नाना पर बीजेपी के अनेक नेताओं का हाथ था, देवास प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि आगामी दो-तीन दिनों में शहर के अनेक भू माफियाओं और कुख्यात गुंडों के साथ इसी तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा सूत्रों का कहना है कि नाना यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कर यह आलीशान बंगला बनाया था।
देवास में कुख्यात सटोरिए का आलीशान बंगला जमीदोज