उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन श्री महावीर तपोभूमि में आयोजित हुआ जिसमें सुबह से ही विश्व भर से लोग सम्मिलित में श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन कराया तत्पश्चात सर्वप्रथम तपोभूमि के महावीर स्वामी को नमन करते हुए ध्वजारोहण गई व 9ः00 बजे स्वल्पाहार करके 9ः30 बजे उद्घाटन समारोह प्रारंभ हुआ। 10ः00 बजे सम्मेलन का प्रथम सत्र आयोजित किया गया जो लगभग 1ः30 बजे तक चला 1ः30 बजे सभी लोगों ने भोजन किया उसके उपरांत सम्मेलन का द्वितीय सत्र 2ः00 बजे से पुणे चालू हुआ जो शाम 5ः30 बजे तक चलता रहा सम्मेलन में खास बात यह रही कि देशभर से आए युवकों ने अपना स्वयं का परिचय देते हुए उनको किस प्रकार लड़का लड़की एवं परिवार पसंद है उस पर भी उन्होंने समाज के समक्ष अपनी भावनाएं प्रस्तुत करें जो युवक-युवतियों सम्मेलन में नहीं पहुंच पाए उनके परिजन एवं माता पिता ने अपने परिचय के साथ-साथ अपने बच्चों के भी परिचय दिए सम्मेलन के परम संरक्षक दिनेश जैन सुपर फार्मा मुख्य संयोजक प्रसन्ना बिलाला धर्मेंद्र सेठी ने बताया कि मुख्य अतिथि नवीन जैन गाजियाबाद वाले ध्वज वंदन सीके कासलीवाल पंडाल उद्घाटन विजय हिमांशु पाटोदी चित्र अनावरण शांति कुमार सौरभ कासलीवाल दीप प्रज्वलन महावीर आलोक गंगवाल स्मारिका विमोचन नरेंद्र नीरज सोगानी भोजनशाला उद्घाटन अशोक सुनील जैन ठेकेदार ने किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट सचिव डॉ सचिन कासलीवाल कमल मोदी संयोजक जीवन्धर जैन,प्रवीण रावत,दीपक जैन,राजेश कासलीवाल,मनोज बाकलीवाल,दिलीप सोगानी,विमलेश जैन,ललित सेठी,राहुल जैन,अनिल बुखारिया,योगेंद्र बडजात्या ने किया सभी दिगंबर जैन मंदिरों के अध्यक्ष अशोक जैन गुना वाले नरेंद्र बडजात्या प्रकाश झांझरी डॉक्टर पी सी जैन अशोक बुखारिया भरत पंड्या आदि कई लोग मौजूद थे जन्म पत्रिका का मिलान हाथो हाथ ज्योतिषाचार्य सुशील गोधा ने किया एवं अन्य व्यवस्थाओं में सोशल ग्रुप ने विशेष योगदान दिया। मंच संचालन साधना माधावत इंदौर विशेष रंगकर्मी नहीं किया। लगभग 2500 से अधिक लोग महावीर तपोभूमि पहुंचेंगे। संपूर्ण लोगों का खाना निशुल्क रहेगा।
ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन श्री महावीर तपोभूमि में देश-विदेश के कई युवक युवती सम्मेलन में पहुंच प्रत्याशियों और अभिभावकों ने अपने परिचय स्वयं दिए