दिव्यांगों के लिए बने १४५ बस पास किराए में 50 प्रतिशत छूट पर हुई चर्चा
 

उज्जैन। दिव्यांगों को बसों में सीट आरक्षण, किराए को लेकर दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारी व दिव्यांगजनों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें बसों में दिव्यांगों के लिए सुविधा पर चर्चा की गई।

विक्रम यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस पर भोपाल से पहुंचे ओंकार पाल की अध्यक्षता में दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारी एवं दिव्यांग जनों की बैठक आयोजित की गई। इसमें मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना, दिव्यांग जनों के लिए बसों में 5 सीट आरक्षित एवं किराए में 50 प्रतिशत छूट के संबंध में चर्चा की गई। दिव्यांग जनों को संभागीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर बस पास बनवाने हेतु आवेदन किया गया। इस संबंध में संभागीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुशराम से चर्चा उपरांत बताया गया है कि उज्जैन जिले में 145 बस पास जारी कर दिए गए हैं। श्री कुशराम द्वारा दिव्यांगजनों के लिए तहसील स्तर पर केम्प भी आयोजित किया जाएगा। श्री कुशवाह ने बताया कि पास बनवाने हेतु दिव्यांगजनों को पुनर्वास केन्द्र के शिविर में आना पड़ेगा। उन्हें पुनर्वास केंद्र के माध्यम से पास बनवा कर दिए जाएंगे ताकि किसी दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े। बैठक में दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया है कि उन्हें बस में किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत हेतु एक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाया जाए। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांग जनों को इस अधिनियम की जानकारी हेतु दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर बैठक का आयोजन कर जानकारी जिला तहसील एवं ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई ने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान ओंकार पाल, रोहित बैरागी, गौरव शर्मा, आरिफ खान आदि उपस्थित थे।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image