उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमले द्वारा गंदगी करने वालों एवं पाॅलिथीन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मंे गुरूवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री गय्यूर एहमद, दारोगा श्री अवंतिलाल चैहान द्वारा झोन क्र. 3 अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में विज्ञापन पोस्टर लगाने वालों पर तथा दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग करने, 2 बिन नहीं रखने तथा गंदगी करने पर ₹5000 का चालानी कार्रवाई कर अर्थदंड किया गया। कार्यवाही अन्तर्गत विज्ञापन पोस्टर पर लगाने वालों पर 2000/-, डस्टबिन नहीं रखने एवं गंदगी करने वालों पर 1000/- एवं पॉलिथीन पाए जाने पर 2000 /- का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे द्वारा जोन क्रमांक 2 अन्तर्गत 30 दुकानों पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण में 10 दुकानों में डस्टबिन नहीं पाए जाने पर व पॉलिथीन मिलने पर ₹3250 का अर्थदंड किया गया साथ ही 3 किलो पॉलिथीन जप्त की गई।
झोन क्र. 6 अन्तर्गत गत दिवस सर्किट हाउस स्थित बस स्टॉप पर कर्तव्य एकेडमी द्वारा पोस्टर चिपकाए गए थे जिस पर 2000/- रु जुर्माना किया गया था ओर समझाइश भी दी गयी थी। आज पुनः उक्त एकेडमी के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर काफी मात्रा में पोस्टर चिपके मिले। स्वास्थ्य अधिकारी श्री धीरज मैना की उपस्थिति में उक्त एकेडेमी पर 10000/- जुर्माना किया गया। झोन क्र 06 में कुल 16500/- रु जुर्माना किया गया।
गंदगी एवं पाॅलिथीन पाये जाने पर निगम ने किया जुर्माना