उज्जैन। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में सामाजिक न्याय परिसर के मुक्ताकाशी प्रांगण में 65 से अधिक समाज प्रमुखों सहित हज़ारों राष्ट्रभक्तों की उपस्थिति में ज्वलंत-अमित शर्मा म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गई। संचालन डॉ. अनामिका शर्मा ने किया। ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विशाल रैली के समापन स्थल शहीद पार्क पर भारत माता की आरती की गई। साथ ही अमित शर्मा ने ‘‘मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू’’ राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
हजारों लोगों के बीच गूंजे राष्ट्रभक्ति गीत