इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश शासन के इशारों पर प्रशासन द्वारा इंदौर में की जा रही कार्यवाही को लेकर मीडिया से बात करते हुए भड़क गए उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप कांड के बाद भाजपाइयों को टारगेट कर कार्यवाही की जा रही है ,उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की है और यदि मुझे मजबूरी में कमर के नीचे की राजनीति करनी पड़ी तो वह भी करूंगा ,उन्होंने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का वह विरोध नहीं करते हैं लेकिन यदि राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए और भारतीय जनता पार्टी को टारगेट करके इस तरह की कार्रवाई की गई तो मजबूरन भारतीय जनता पार्टी को आंदोलन करना पड़ेगा।
हनी ट्रैप कांड के बाद एक्शन में आई म. प्र सरकार की कार्रवाई पर भडके कैलाश विजयवर्गीय, बोले मैं कमर के नीचे की राजनीति नहीं करता