महिदपुर में 145 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
उज्जैन ।प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह एवं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आज महिदपुर नगर में नगर पालिका द्वारा निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों जिनमे स्टेडियम , सीमेंट का कंक्रीट रोड़ , स्कूल पेवर्स , मुख्यमार्ग पर सेंटर लाइट आदि शामिल है ( लागत 145 लाख ) का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को नल से पानी की उपलब्धता कराने के लिए राज्य शासन जल का अधिकार देने के बारे में विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आवास के लिए नया सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं .मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि आबादी के पट्टे गरीबों को दिलवाए जाएंगे जिससे कि वह आवास योजना में अपने घर बनवा सकें. नगरीय विकास मंत्री ने महिदपुर नगर के विकास के लिए कहा कि नगर पालिका द्वारा स्टेडियम ,सब्जी मंडी एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के प्रबंधन के लिए कार्य योजना बनाकर भेजी जाएगी तो राज्य शासन द्वारा उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने स्टेडियम के लिए अतिरिक्त 50 लाख रु की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा महिदपुर नगर को कई सौगातें प्रदान की गई है ।मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करने में लगी हुई है ।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 150 यूनिट उपभोग करने वाले 90 लाख लोग प्रदेश में योजना का लाभ ले रहे हैं ।इसी तरह 18 लाख किसानों को बिजली का बिल आधा दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए रोजगार का सृजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान ने भी संबोधित किया एवं नगर के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप गुर्जर ,श्री रामलाल मालवीय, श्री मुरली मोरवाल, श्री महेश परमार, विधायक श्री विक्रम सिंह राणा ,श्री मनोज चावला ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक श्री अजीत सिंह ठाकुर ,जिला अध्यक्ष श्री कमल पटेल, श्री चेतन यादव, श्री नारायण सिंह बापू ,श्री कैलाश राठी , श्री साहिल देहलवी ,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र वशिष्ठ ,श्री प्रताप सिंह गुर ,श्री जय सिंह दरबार ,श्री जय सिंह ठाकुर ,श्री कयूम नागौरी ,श्री शांतिलाल छजलानी, श्री रणछोड़ त्रिवेदी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पी एल पाटीदार ने व्यक्त किया ।