जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ अन्तर्गत गुलाबी फार्म-1 व 2 का निराकरण करने हेतु टीम गठित

 


उज्जैन। कलेकटर श्री शशांक मिश्र ने राज्य शासन के निर्देश अनुसार ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा प्रस्तुत गुलाबी फार्म-1 व 2 का निराकरण की कार्यवाही करने हेतु दल गठित कर दिया है। गठित किये गये दल का प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता को बनाया गया है। इस दल में श्री चन्द्रप्रकाश पाटीदार, श्री जीआर मुवेल, श्री बीएस अर्गल, श्री महेश माथुर, श्री अंकित बिसेन, श्री अजय केलकर, श्री आरजी अरोरिया, श्री आरएस गुजराती, श्री कमलेश राठौर, श्री एसके श्रीवास्तव एवं श्री सिसौदिया को सदस्य बनाया गया है। यह दल प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त ऋण माफी प्रकरणों की कलेक्टर लॉगइन पर ऑनलाइन एप्रूव्ड एवं स्वीकृति की समस्त कार्यवाही 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से सम्पादित करेगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image