कैलाश की आग ,,,,उज्जैन पहुंची, कांग्रेस ने की भाजपा और संघ की 6 जनवरी को निकलने वाली रैली की अनुमति निरस्त करने की मांग

 


 उज्जैन ,,आगामी 6 जनवरी को निकलने वाली भाजपा और संघ की सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट समर्थन  एवं माफियाओं के विरुद्ध हो रही कार्यवाही के विरोध में होने वाले प्रदर्शन एवं 6 जनवरी को निकलने वाली रैली की अनुमति नहीं देने के लिए कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है,, कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने जिलाधीश  और एस पी  महोदय से अनुमती नही देने की मांग की है,,,विवेक गुप्ता ने बताया कि हाल ही में 2 दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भू माफियाओं पर हो रही कार्यवाही के विरोध में इंदौर को जला डालने की धमकी प्रशासन को दी थी जिसका सीधा असर इंदौर उज्जैन पर पड़ता है ,माननीय मुख्य मंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर माफिया गिरी के विरुद्ध हो रही कार्रवाई उज्जैन में भी लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगी ,इन हालातों में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान उज्जैन में भी हिंसा फैला सकता है और उज्जैन में भी भाजपा एवं संघ के कार्यकर्ता हिंसा एवं आगजनी जैसी वारदातें कर सकते हैं ,,इसी आशंका को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रशासन से रैली आदि की अनुमति निरस्त करने की मांग की है ज्ञात रहे कि ज्यादातर माफिया भाजपा से जुड़े लोग ही निकल रहे हैं और सीएए कानून के समर्थन जुटाने  की आड़ में भारतीय जनता पार्टी शहर में कुछ अनहोनी करवा सकती है ,,जबकि दूसरी और कांग्रेस पार्टी का रुख साफ है कि सी ए ए कानून देश हित में नहीं है इससे देश के प्रत्येक नागरिकों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसे वापस लिया जाना चाहिए ,,।


 


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image