देवास। केन्द्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरूद्ध आज पुरे भारत में विरोध प्रदर्शन, काम बंद हड़ताल कर सभी अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक संगठन अपना तीवृ विरोध प्रकट करेंगे। आज होने वाले प्रदर्शन को सभी क्षेत्रो से व्यापक सर्मथन मिल रहा है। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रीजनल सेकेट्री मकसुद पठान, अभियंता संघ के क्षेत्रिय अध्यक्ष डॉ. ध्रुवनारायण शर्मा ने जारी व्यक्तव्य में बताया कि मोजुदा केन्द्र सरकार जिस प्रकार बहुमत का नाजायज फायदा उठाते हुए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश की आत्मा तथा जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, वह असहनीय है। केन्द्र सरकार श्रमिक हितो व सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कानूनो को पुंजीपतियों, बड़े कार्पोरेट घरानो तथा विदेशी निवेशको को लाभ पंहुचाने के लिये बदल रही है। इसके विरद्ध देवास वृत के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी 8 जनवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे अधीक्षण यंत्री कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित होकर केन्द्र द्वारा लाये जा रहे काले कानून का तीव्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील फेडरेशन के क्षत्रिय अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, ग्रामीण के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपूत, कन्नौद के अध्यक्ष शंकरराव दलवी, सोनकच्छ के अध्यक्ष कैलाश सांवलिया, बागली के अध्यक्ष कैलाश वर्मा, सुभाष यादव, प्रवीण रायगांवकर, इंजीनियर सतीश कुमरावत, उमेश चौरसिया, सैयद मंसूर अली आदि ने की है।
केन्द्र की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरूद्ध काम बंद हड़ताल