उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा शनिवार को वार्ड क्रमांक 41 एवं वार्ड क्रमांक 54 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 41 में स्थित पांडयाखेड़ी में पहुंचकर वहां की सफाई व्यवस्था का देखी तथा वहां कार्यरत सफाई श्रमिकों से चर्चा की। महापौर द्वारा वार्ड में कार्यरत सफाई श्रमिकों की संख्या कम होने पर संबंधित नोडल अधिकारी को सफाई श्रमिकों कि संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 54 में निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा उक्त क्षैत्र में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर निगम द्वारा बनाये गए एक आदर्श शौचालय, उद्यान का निर्माण, खेल उपकरण के साथ ही बनायंे जाने वाले कैफेटेरिया का स्थल निरीक्षण किया। इसके पश्चात क्षेत्र में एक जीर्णशीर्ण कुएं का निरीक्षण कर संबंधित को कुएं की मरम्मत कार्य करने हेतु एवं आसपास बांउण्ड्रीवाल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा वार्ड में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने हेतु कहा गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री हिम्मतलाल देवड़ा, नोडल अधिकारी अरुण जैन,उपयंत्री श्याम शर्मा उपस्थित रहे।
महापौर ने सफाई व्यवस्था एवं शौचालय का निरीक्षण किया