मोदी जी ने शरणार्थियों के सम्मान की रक्षा की : डॉ अभय प्रताप सिंह यादव

 


नागरिकता संशोधन अधिनियम पर परिवार संपर्क अभियान का हुआ शुभारम्भ



टीकमगढ़ (मप्र) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने ग्राम रमपुरा (दिगौड़ा) में बूथ पर परिवार संपर्क अभियान में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विषय में जानकारी दी एवं टोल फ्री नंबर 88662-88662 पर मिस कॉल करवाए। डॉ यादव ने लोगों से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया और फोटोग्राफ के जरिए नागरिकता कानून को समर्थन दें। घर- घर जाकर नागरकिता कानून के विषय में बताया।


डॉ यादव ने कहा की विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं जबकि इस कानून से किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत ही नहीं हैl किसी की भी नागरिकता नहीं जाने वाली है। भारत का एक ही धर्म है और वह है संविधान। ऐतिहासिक नागरिकता (संशोधन) अधिनियम- 2019 लाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीएवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शरणार्थियों के सम्मान की रक्षा की। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सम्मान के साथ हिंदुस्तान में जगह देl


‬डॉ यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम जाल फैलाया जा रहा है, लोगों को गुमराह किया जा रहा है, राजनीतिक दृष्टि से प्रेरित होकर जनता में अफवाह फ़ैलाने की कोशिश हो रही है। नागरिकता संशोधन अधिनियम में श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी ने ये व्यवस्था की कि जो लोग धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत आ चुके हैं, उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी। जो शरणार्थी आये हैं, उनमें 70 से 80% दलित हैंl कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई। इस अवसर पर श्रीकमलेश यादव, धीरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र अहिरवार, दिनेश यादव, काशीराम चढार, रामसिंह यादव, रामनरेश यादव, गुलझारी यादव, अजय प्रतापसिंह यादव, दीपक यादव, अरुण यादव आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्तिथ रहे l



Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image