मुझे सुकून मिला कि मेरा रक्त किसी का जीवन बचाने में काम आएगा


स्व. मेहबूब अहमद की 83वीं जयंती पर 33 युवाओं ने किया रक्तदान
उज्जैन। मुझे सुकून मिला कि मेरा रक्त किसी का जीवन बचाने में काम आएगा उपरोक्त उद्गार जीवन में पहली बार रक्तदान कर रहे युवा जुनैद ने व्यक्त किए। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बुधवार को समाजसेवी स्व. मेहबूब अहमद कि 83वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित जिला ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान करने वाले 33 युवाओं को महबूब अहमद एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिसमें संजय भावसार, शरीफ खान, अब्दुल हमीद नागौरी, संजय जोगी, वीरेंद्र सिंह, अब्दुल रशीद, तनवीर खान, रफीक खान, तौकीर कुरैशी, फैज अहमद, शाकिर अली, अर्पित वर्मा, शादाब कुरेशी, अनुदीप गंगवार, चेतन तिवारी, मोहम्मद इकबाल उस्मानी सहित 33 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुधीर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा जो युवा लोगों का जीवन बचाने में अपना अनमोल रक्त दान करते हैं वे सभी सम्मानीय हैं। ऐसे युवाओं को समाज को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल कुरेशी ने की। विशेष अतिथि के तौर पर मोहम्मद रईस, अशरफ पठान, रफीक खान, पंकज जायसवाल, राजेश अग्रवाल, समीर खान ने रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत सुनील वर्मा, दिलशाद मंसूरी, सय्यद मोहसिन अली, आबिद खान, मंसूर खान, रिजवान खान, गंगाधर महा ने किया। आभार संयोजक हाजी फजल बेग ने माना। रक्तदान शिविर में  जिला ब्लड बैंक टीम का सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त जानकारी संयोजक हाजी