नागरिकता संशोधन कानून पर वरिष्ठ नेता जिलों में करेंगे प्रबुद्धजन सम्मेलन
 


भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पूरे देश में दुष्प्रचार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि पार्टी सकारात्मक तरीके से पूरे देश में इस कानून की सच्चाई जनता को बताएगी। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह 12 जनवरी को जबलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे।  
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर 5 जनवरी को मुरैना में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 5 जनवरी को ही पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला सीधी, 6 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय छिन्दवाडा, श्री कृष्ण पाल जी भिण्ड, सांसद श्री गणेश सिंह अनूपपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा सीहोर एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी नीमच, 7 को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा शिवपुरी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छग के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री उषा ठाकुर धार, सांसद श्री रामशंकर कठैरिया एवं श्री मनोहर उंटवाल रतलाम, 8 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह कटनी, भाजयुमो की राष्ट््रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन देवास, वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा अलीराजपुर, श्री विनोद सोनकर अशोकनगर, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया सतना, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह टीकमगढ़, छग के पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग राजगढ़, 9 को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन खण्डवा, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान बडवानी, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव होशंगाबाद व हरदा, पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य आगर, 10 को प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजय प्रताप सिंह सिवनी, 12 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत मंदसौर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे 
केन्द्रीय मंत्रीगण, राष्ट्रीय पदाधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी जिलों में कार्यक्रम तय किए।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image