पानीपत शौर्ययात्रा का आगमन देवास में
 

देवास। देश की अखण्डता के लिए मराठो के अमर बलिदान के संग्राम को 259 वर्ष पूरे होने जा रहे है। सन 1761 में अहमद शाह अब्दाली के बाहरी आक्रमण से मुकाबला करने के लिए मराठो ने पानीपत जाकर अब्दाली को रोका था। इसी संग्राम का अध्ययन करने के लिए कोल्हापुर से पानीपत तक शौर्ययात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में लगभग 100 यात्री शामिल है। यात्रा का आगमन 10 जनवरी, शुक्रवार को शाम 7 बजे होगा। सयाजीद्वार के सामने शहर के नागरिक विधायक गायत्रीराजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार की उपस्थिति में यात्रा का स्वागत करेंगे। 11 जनवरी, शनिवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक स्थानीय मण्डी व्यापारी धर्मशाला देवास में मराठाकालीन साहसिक खेलो का प्रदर्शन होगा। रेवंत राजोले एवं संकेत सुपेकर ने शहरवासियो, छात्रो एवं प्रबुद्ध वर्ग से अपील की है कि होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता कर मराठाकालीन कला को देखने हेतु अवश्य पधारे। 

Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image