फिजियोथेरेपी सेंटर पर लेजर मशीन दान


उज्जैन। जनहित में अनेक स्वास्थ्य सेवा प्रकल्पों को संचालित करने वाली संस्था जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर पर मुख्य लाभार्थी समाजसेवी रवीन्द्र लीग्गा, सहयोगी लाभार्थी श्री जिनेश्वर युवा  परिषद, रवीन्द्र कटारिया द्वारा लेजर मशीन दान की गई। उपरोक्त मशीन द्वारा लिगामेंट, घाव माइग्रेन, सायटिका, सायनस, अल्सर, जोड़ो का दर्द आदि अनेक जटिल बीमारियों को लेजर थैरेपी द्वारा ठीक किया जाता है। उपरोक्त जानकारी सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र डोडिया (एम.पी.टी.) एवं डॉ. सविता वंशपाल (बी.पी.टी.) द्वारा दी गयी।