आयुक्त ने की सीएम हेल्प लाईन शिकायतों की समीक्षा
उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने सीएम हेल्पलाईन अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का सन्तुष्टी के साथ आरंभिक स्तर पर ही समाधान करें।
आयुक्त श्री गर्ग ने वार्डवार प्राप्त शिकायतों की सूक्ष्मता के साथ समीक्षा करते हुए सभी शिकायतों की वास्तविक और उनके सम्बंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। आपने कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही वास्तविकता को समझें और प्रयास करें कि लेव्हल वन पर ही शिकायतों का समाधान हो सके।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों की भावना, दुर्भावना या उससे सम्बद्ध विवादों पर ना जाएं बल्कि शिकायतों की वास्तविकता और नगर निगम से उसका सम्बंध क्या है, इसे समक्ष मंे रखकर नियमानुसार जो कार्यवाही अपेक्षित हो वह निष्पक्ष होकर करें और त्वरित कार्यवाही करें।
सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का आरंभिक स्तर पर निराकरण करें