उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में रूद्र सागर की ओर से रूपये 250 शीघ्र दर्शन प्रवेश वाले शंख द्वार तिराहे पर तिराहे पर स्थित रोटरी में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रजापति समाज के द्वारा दान में प्राप्त 125 किलो वजनी व 25 फीट ऊॅचा त्रिशूल स्थापित किया जा रहा हैं। जिसे रतलाम के श्री भैरूलाल रतनलाल प्रजापति एवं उज्जैन के श्री दूलीचंद प्रजापति व संपूर्ण रतलाम एवं उज्जैन के प्रजापति समाज के माध्यम से भेंट किया गया है।
रूद्रसागर की ओर से मंदिर में प्रवेश हेतु बने शंखद्वार के पास 25 फीट ऊंचे त्रिशूल को स्थापित करने के पूर्व 10 जनवरी को उक्त स्थान पर माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी, श्री दूलीचंद प्रजापति, श्री प्रतीक प्रजापति आदि द्वारा भूमि पूजन किया गया ।