अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई बच्चों की नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता
उज्जैन। महिलाओं को जागरूक करने, पोलीथीन के उपयोग से बचने एवं लोगों को जागृत करने जैसे उद्देश्यों को लेकर आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन के द्वितीय दिवस बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संकल्प लिया गया, इसे अपना महत्वपूर्ण कर्तव्या मानते हुए निर्धन व वंचित समूह के बच्चों को शिक्षा दान करने का संकल्प लिया गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष ज्योति चंडालिया के अनुसार रविवार को बच्चों के द्वारा नृत्य चित्रकला एवं क्ले काम्पटीशन का आयोजन किया गया। डांस कॉम्पटीशन में ए ग्रुप में 4 से 8 वर्ष समूह में प्रथम द्रोणी मंत्री, द्वितीय भक्ती, तृतीय कनक सोनी रहीं। बी ग्रुप 9 से 14 वर्ष में प्रथम तन्वी गोलेचा, द्वितीय दिशा मंत्री, तृतीय अक्षरा पाठक वहीं ड्राईंग में प्रथम आध्या द्विवेदी, द्वितीय गोरांशी पोरवाल, तृतीय चितरांश मंतरी रहीं। सम्मेलन में मुख्य आतिथि के रूप में रजनी कावड़िया मौजूद रहीं। हाउजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन में आयोजित सतरंगी फेयर में विभिन्न स्टालों पर नगरवासियों द्वारा अपनी-अपनी पसंद की वस्तुएं क्रय की गई।
शिक्षा दान के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का संकल्प