मोगरे के फूलों से महका साईं का दरबार, भगवान शिव, महालक्ष्मी, बजरंगबली को भी लगाया 56 भोग
उज्जैन। अलखधाम नगर स्थित साईंमंदिर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में शिप्रा की तर्ज पर महाआरती की गई, बाबा का मोगरे के फूलों से श्रृंगार कर 56 भोग लगाया गया। इस दौरान साईंभक्त 200 से अधिक प्रकार के भोग लेकर पहुंचे, सभी भोगों को बाबा को अर्पित किया गया।
साईमंदिर ट्रस्टी ओम बंसल, मंदिर प्रबंधक हुकुमचंद सोनी, साईभक्त प्रकाश सिंघल ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह साईबाबा का अभिषेक हुआ तत्पश्चात 7.30 बजे महाआरती हुई। साईभक्त रमेश परिवार की ओर से हजारों लोगों को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पोहा जलेबी से मुंह मीठा करवाया गया। वहीं शाम को मंदिर को फूलों से तथा आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया और 56 भोग लगाए। वहीं मंदिर परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का श्रृंगार सतीश झालानी द्वारा किया गया। यहां भी भोलेनाथ को 56 भोग लगाये गये। इसके साथ ही मंदिर परिसर में स्थित महालक्ष्मी तथा बजरंगबली को भी छप्पन भोग अर्पित किये गये। साईभक्तों द्वारा लाए भोग को संतोष उंबरे द्वारा सजाया गया।
शिप्रा की तर्ज पर हुई महाआरती, साईबाबा को अर्पित किये 56 भोग