श्री महाकालेश्वर के आशीर्वाद से शुरू किया नववर्ष

अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिन महाकाल मंदिर में लगभग 1 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने दर्शन किये
भक्तो को 45 मिनिट से 01 घण्‍टे में हुए दर्शन
 
उज्जैन  । भूतभावन भगवान श्री महाकालेश्‍वर की गणना भारत वर्ष के सुप्रसिद्ध द्वादश ज्‍योतिर्लिंग में की गई है। भगवान महाकाल अवंती क्षेत्र एवं महाकाल व शैव क्षेत्र के क्षेत्राधिपति माने गये है। उज्‍जैन के ज्‍योतिर्लिंग महाकालेश्‍वर स्‍वयंभू माने गये है। दक्षिणामूर्ति  होने से तंत्र की दृष्टि से उनका विशिष्‍ट महत्‍व है इसलिए उज्‍जयिनी के भगवान श्री महाकाल के दर्शन हेतु दूरदराज से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते है। वर्ष के प्रथम दिवस दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं के लगभग 45 से 01 घण्‍टे में भगवान श्री महाकालेश्‍वर  के दर्शन हुए।
अंग्रेजी नव वर्ष 2020 के प्रथम दिन खबर लिखे जाने त‍क लगभग 01लाख से सवा लाख भक्‍तों ने भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन किये।


श्री महाकालेश्‍वर भगवान के पट प्रात: 04 बजे भस्‍मार्ती से खुले । भस्‍मार्ती में  2100 भक्‍त शामिल हुए। मंदिर के नंदीमंडपम, गणपति मंडपम व कार्तिकेय मंडपम में श्रद्धालुओं को ठंड से राहत हेतु दरी व मेटिंग बिछाई गई थी, जो प्रतिदिन बिछाई जावेगी। साथ ही भस्‍मार्ती दर्शन हेतु एल.ई.डी. स्‍क्रीन के माध्‍यम से शहनाई गेट के जिक –जेक में दो स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था की गई । इसके अतिरिक्‍त शंख द्वार, वी.आई.पी. गेट (मंदिर पुलिस चौकी) पर भी एल.ई.डी. के माध्‍यम से भस्‍मार्ती के दर्शन की व्‍यवस्‍था की गयी ।  उक्‍त सभी स्‍थानों पर ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मेटिंग बिछाई गई थी । जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हुए।


नागदा विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर, घटिया विधायक श्री रामलाल मालवीय, आई.जी. श्री राकेश गुप्‍ता, उज्‍जैन के पूर्व संभागायुक्‍त श्री अरूण पाण्‍डे, पूर्व नगर निगम आयुक्‍त श्री विजय कुमार जे, मंदिर समिति के अध्‍यक्ष एवं कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र, प्रशासक श्री एस.एस. रावत बॉडी बिल्‍डर श्री अनिल बिलावा (मुंबई श्री) सहित देश –विदेश के विभिन्‍न अतिथियों आदि ने अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिवस की शुरूआत श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन से की। गर्भगृह में प्रवेश बंद के दौरान प्रतिदिन होने वाली दर्शन व्‍यवस्‍था के अंतर्गत नियत समय प्रात: 7.45 से 9.45 व दोपहर 02 से 04 बजे तक भी श्रद्धालुओं को दर्शन हुए , जिसमें रू. 1500 एवं प्रोटोकॉल दर्शन चालू रहे।


मंदिर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भस्‍मार्ती से व्‍यवस्‍था बनाने में लगे रहे। मंदिर में अत्‍यधिक भीड़ होने के कारण कलेक्‍टर श्री शशांक मिश्र द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री रावत द्वारा कंट्रोल रूम के कैमरों के माध्‍यम से सतत मॉनिटरिंग की जाकर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे।
 
नव वर्ष के प्रथम दिवस बडों से लेकर बच्‍चों ने किये बाबा श्री महाकाल के दर्शन
 
अंग्रजी नव वर्ष के प्रथम दिन भगवान श्री महाकाल के हजारों भक्‍तों ने दर्शन किये दर्शन करने वाले भक्‍तों में महिला, पुरूष, वृद्ध एवं दिव्‍यांगजन के अतिरिक्‍त सबसे अधिक संख्‍या में विद्यालय- महाविद्यालयों के विद्यर्थियों ने भी भगवान के दर्शन कर अपने आप को धन्‍य महसूस किया। निर्गम द्वार पर श्रद्धालुओं से चर्चा के दौरान उज्‍जैन के मेडिकल कॉलेज से अपने मित्रों के साथ दर्शन करने आयी सुश्री रोमा कुमावत ने कहा कि, हमें 01 घण्‍टे में श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन हुए मंदिर की व्‍यवस्‍थाएं बहुत अच्‍छी है और सफाई भी अच्‍छी दिख रही है। इसी प्रकार अपने मित्रों के साथ नव वर्ष पर भगवान का आशिर्वाद लेने आये सूरत के भक्‍त  श्री कमलेश पंवार ने कहा कि, मंदिर की व्‍यवस्‍थाएं व साफ-सफाई बहुत अच्‍छी है। मुझे श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन में 01 घण्‍टे का समय लगा।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image