श्री नवकार सेवा संस्थान की 151 शाखाओं का हुआ अधिवेशन


उज्जैन मेन नवकार का शपथ समारोह संपन्न
उज्जैन। श्री नवकार सेवा संस्थान की समस्त 151 शाखाओं का अधिवेशन महाकाल परिसर अरविंद में आयोजित किया गया जिसमें श्री नवकार सेवा संस्थान उज्जैन संस्थापक श्वेता भंडारी के नेतृत्व में सर्वप्रथम महाकाल परिसर से सभी शाखाओं की अनुशासित रैली निकाली गई। रैली का विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। 
विभिन्न मार्गो से होते हुवे रैली महाकाल परिसर पहुंची वहां अधिवेशन की विधिवत शुरुआत श्वेता भंडारी के द्वारा हुई। जिसमें उन्होंने 'नवकार सेवा का आधार' का उद्देश्य बताया व कहा कि यह संस्था सिर्फ महिलाओं को जागरूक बनाना व समाज के सेवा कार्यों से जोड़ने के लिए बनाई गई है। यह महिलाओं के लिए ही बनाई गई है। इसमें हमारे समाज की बहू, बेटियां, सासुमां सभी अपने स्तर से सेवा कार्य कर सकते है। इस अधिवेशन की 50 जगह से करीब 500 महिलाएं हिस्सा बनी। शाखाओं की महिलाओं के प्रश्न के जवाब भी श्वेता भंडारी द्वारा दिए गए। साथ ही उज्जैन मेन नवकार का शपथ समारोह भी संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष ममता दाता, सचिव आभा गुप्ता व शपथ अधिकारी मंजू भोमिया देवास रही। विशेष उपस्थिति संगीता गादीया, सारिका मारू, अंजू मनोज सुराणा, मोना जैन, आभा बांठिया, कुसुम तरवेचा, नेहा लिग्गा, रीना कोठारी, श्वेता चोपड़ा, परिधि दाता, प्रिया नंदेचा, रचना सर्राफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरिता रत्न बोहरा ने किया। जानकारी किड्स संरक्षक अंजू मनोज सुराणा व सांस्कृतिक मंत्री मोना (विनीता) जैन उज्जैन ने दी।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image