उज्जयिनी के शलाका पुरुष:डाक्टर सुरेश मेहरोत्रा

उज्जयिनी के शलाका पुरुष: ये वो ख़ास दिन होता हे, जो नए साल के पहले या दूसरे हफ़्ते में ही आ जाता हे, हमारे भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार और हम सब के अभिभावक डाक्टर सुरेश मेहरोत्रा बड़े प्यार से हमें बुलाते हें और हम पत्रकारों की संस्था सोसायटी फ़ॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर के हाथों सोंप देते हें पाँच लाख रुपए का चेक, आप जानकर हेरान रह जाएँगे की वो ये नेक काम पिछले सात सालों से बिना नागा कर रहे हें और अब तक पत्रकारों की आकस्मिक बीमारी की हालत में मदद करने वाले इस संस्था को पेंतीस लाख रुपए दे चुके हें। क़रीब पचहत्तर साल की उम्र में रोज़ सुबह छह बजे से उठकर अपनी बहुचर्चित वेब पोर्टल व्हिस्पेरस इन the कोरिडोर चलाने वाले मेहरोत्रा सर के चलते संस्था तक़रीबन पचास से ज़्यादा पत्रकारों और उनके परिजनों को आड़े वक़्त में मदद कर चुकी हे.. मेहरोत्रा जी मिसाल हें बिना थके बिना रुके जीतोड़ काम करने और उस काम से मिली कमाई को दान करने में.. भगवान उनको दीर्घायु दे क्योंकि वो हमारी संस्था को आने वाले सालों में पंद्रह लाख रुपये और देकर पचास लाख का लक्ष्य पूरा करना चाहते हें जिससे संस्था की जमा राशी इतनी हो जाए की पत्रकार मित्रों की दुःख तकलीफ़ में मदद करने की घड़ी में ज़्यादा सोचना ना पड़े और किसी और के आगे हाथ ना फेलाना ना पड़े.. सर आपकी इस सोच और जीवटतता को भोपाल के हम पत्रकार साथियों की और से सलाम,( ब्रजेश राजपूत, ABP News, भोपाल)


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image