वर्ष के प्रथम दिवस महाकाल भक्‍तों ने लिया दाल बाफले का स्‍वाद


उज्जैन।श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में नव वर्ष के प्रथम दिवस मालवा के प्रसिद्ध दाल, बाफले, कढ़ी, लड्डू-चूरमा, चावल, सब्‍जी अब श्रद्धालुओं को भी भोजन प्रसाद के रूप में परोसा गया। जिसका स्‍वाद लगभग 1500 भक्‍तों ने लिया।
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्‍य श्री दीपक मित्‍तल की प्रेरणा से 31 दिसम्‍बर 2019 व 01 जनवरी 2020 को मुंबई निवासी श्री रामचन्‍द्र मित्‍तल एवं श्री प्रसाद मित्‍तल के माध्‍यम से  श्री महाकालेश्‍वर अन्‍नक्षेत्र में भोजन प्रसादी की संपूर्ण व्‍यवस्‍था की गई। इसी प्रकार समिति सदस्‍य श्री मित्‍तल के माध्‍यम से उज्‍जैन की सुश्री वर्षा व्‍यास द्वारा 15 लीटर के 11 तेल के डिब्‍बे व सेवा भारती संस्‍था  जयपुर के माध्‍यम से 30 किलो तुअर दाल व 50 किलो आटा दान में प्राप्‍त हुआ।


इसके अतिरिक्‍त पूर्व में भी अन्‍नक्षेत्र
में सहयोग कर चुकी इन्‍दौर आकाशवाणी में कार्यरत सुश्री आशा शर्मा द्वारा 15 किलो शुद्ध घी दान के रूप में प्राप्‍त हुआ है। इसी प्रकार श्री दीपक मित्‍तल के माध्‍यम से उज्‍जैन के श्री गोविन्‍द खण्‍डेलवाल द्वारा 250 किलो आटा प्रति माह की 01 और 15 तारीख को बाफले हेतु दान के रूप में प्राप्‍त हो रहा है। नागपुर से पधारें भक्‍त श्री अमोल ने अन्‍नक्षेत्र में बर्तन स्‍वच्‍छ करने की सेवा दी।