युवा देश के विकास में हाथ बढ़ाए, तोड़ने की राजनीति में ध्यान न दें


टॉवर चौक पर हुआ 10वें युवा संगम का आयोजन
उज्जैन। कोई भी देश अपनी भूमि से महान नहीं होता, वहां रहने वालों की भूमिका से महान होता है। किसी भी देश के युवा उस देश के कर्णधार होते हैं, रीढ़ की हड्डी होते हैं, युवा एक विचारधारा है, युवा वह व्यक्ति है जो अनीति से लड़ने की ताकत रखता है, जो व्यसनों से दूर रहता है, धर्म और राष्ट्र के लिए लड़ना जानता है मरना जानता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था मुझे देश के लिए मरने वाला नहीं देश के लिए जीने वाला व्यक्ति चाहिये। देश के विकास में युवा अपना हाथ दीजिये, तोड़ने की राजनीति में ध्यान मत दीजिये।
उक्त बात वृंदावनवासी साध्वी श्वेताम्बरा ने संबोधित करते हुए कही। युग दृष्टा युवाओं के प्रेरणा स्तम्भ स्वामी विवेकानंदजी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में रविवार को टॉवर पर युवा संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता वृन्दावनवासी श्वेताम्बरा थी। अध्यक्षीय उद्बोधन महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज ने दिया। स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर टॉवर पर देशभक्ति कार्यक्रम युवा संगम हुआ। कार्यक्रम में अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, महेश पमार, गोपाल माहेश्वरी, एसएन शर्मा सहित कांग्रेस, भाजपा पदाधिकारी व गणमान्यजन शामिल हुए। कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां दी। युवाओ को प्रोत्साहन देने हेतु वरिष्ठ चित्रकार स्व. ओपी भटनागर की स्मृति में पुत्र राजकुमार भटनागर व शशिराज भटनागर द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में विश्वविनायक सेंगर, जितेश सिंह टक्कू, रेखा गोस्वामी, अभिलाष श्रीवास्तव को, देश सेवा के लिए सेवानिवृत्त भारतीय सेना से प्रशांत निगम, कला के क्षेत्र में संध्या गरवाल, कावेरी भटनागर, खेल के क्षेत्र में डॉ. एसएल जैन, सेवा के क्षेत्र में युवा उज्जैन की टीम और विक्रांत जैन, चिकित्सा के क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा संस्थान के हर्षित धींग और टीम को सम्मानित किया तथा लायंस क्लब के आलोक एरन, नितीन गर्ग, एसएन शर्मा, विशाल गांधी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। स्वामीजी का जन्म दिन हिन्दू दिवस के रुप में मनाए जाने का भी आव्हान किया गया। कार्यक्रम में ज्वलन्त शर्मा ग्रुप द्वारा देश भक्ति गानों की प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामचंद्र गिरी ने किया।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image