16 फरवरी को कालिदास अकादमी में दिखाई जाएंगी सिंधी फिल्में


उज्जैन। सिंधी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृत परिषद भोपाल एवं सिंधु जागृत समाज उज्जैन के सहयोग से 16 फरवरी रविवार को दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे दो अलग-अलग सिंधी फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन सिंधी भाषा  को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। प्रथम फिल्म दोपहर 12 बजे ‘शल याद रख ऊ’ याने कभी याद रखना फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रेम सावलानी एवं दूसरी फिल्म दोपहर 3 बजे हां मां भी सिंधी आहिया यानी हां मैं भी सिंधी हूं, का प्रदर्शन किया जाएगा।
सिंधी जागृत समाज के जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी ने बताया कि यह दोनों फिल्म सिंधी भाषा को बढ़ावा देने, नई पीढ़ी को सिंधी भाषा के प्रति आकर्षित करने एवं सिंधी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सिंधी निर्माता-निर्देशकों ने एक पारिवारिक माहौल में इन दो सिंधी फिल्मों का निर्माण किया है जो की संपूर्ण रूप से पारिवारिक है। दूसरी फिल्म के निर्माता निर्देशक है भगवान चंदानी। इन दोनों फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन कालिदास अकादमी पंडित सूर्यनारायण व्यास कला संकुल हाल में किया जाएगा। सिंधी समाज के पूर्व विधायक एवं सिंधु जागृत समाज के मुख्य संरक्षक शिवा कोटवानी, दौलत खेमचंदानी, गोपाल बलवानी, महेश गंगवानी, पुष्पा कोटवानी एवं डॉ मीना वाधवानी ने शहर के समस्त सिंधी समाज को इस पारंपरिक फिल्मों को निशुल्क देखने की अपील की है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image