उज्जैन।महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी से बजट के विभिन्न बिन्दुओं पर पृथक पृथक जानकारी प्राप्त की। किन कार्यों पर कितनी राशि का व्यय अबतक हुआ तथा आगामी बजट की क्या आवश्यकताएं हैं इस पर चर्चा की गई।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने निगम के विज्ञापन, फ्लेक्स, होर्डिंग, समाचार, प्रचार प्रसार और विभिन्न आयोजनों की व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त की। आपने मदों के प्रावधान और व्यय तथा शेष भुगतानों की सम्पूर्ण जानकारी तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के अन्य कर्मचारी श्री दिलीप दवे, श्री विश्वास पण्ड्या, श्री दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।
आयोजनों की व्यवस्थाओं के सम्बंध में समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त की