आयुर्वेद महाविद्यालय के विशाल भवन और प्रगति को देखकर प्रसन्नता हुई, मंत्री डॉ.सिंह  


उज्जैन ।शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह उज्जैन प्रवास के दौरान मंगलनाथ मार्ग स्थित शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के दो दिवसीय स्वर्ण जयन्ती समारोह की पूर्व सन्ध्या पर आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में शामिल हुए। मंत्री डॉ.सिंह द्वारा महाविद्यालय के सभाकक्ष में भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन-अर्चन किया गया।
 मंत्री डॉ.सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आयुर्वेद महाविद्यालय के विशाल भवन और प्रगति को देखकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के लिये उन्होंने छात्र जीवन में कई संघर्ष किये हैं। मंत्री डॉ.सिंह ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति हजारों वर्ष पुरानी है। सरकार इसके विकास के लिये हमेशा से प्रयासरत है। अन्य चिकित्सा पद्धतियों की तरह ही आयुर्वेद चिकित्सा का विकास करना भी बेहद जरूरी है। आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के अवरोधों को दूर करने का प्रयास शासन द्वारा किया जायेगा।
 आयुर्वेद चिकित्सा लोगों को एक स्वस्थ जीवन प्रदान करती है। धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य और अन्य स्टाफ के द्वारा की गई मांगों पर शासन द्वारा विचार किया जायेगा। मंत्री डॉ.सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि शीघ्र ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों को यह निर्देश दिये जायेंगे कि कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर स्वत: समाप्त मानी जायेगी।
 आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षकों की वेतन वृद्धि के लिये आने वाले समय में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। मंत्री डॉ.सिंह ने आयुर्वेद महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही डॉ.बटुकशंकर जोशी के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया।
 डॉ.बटुकशंकर जोशी ने इस अवसर पर कहा कि धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर हम सबके लिये हर्ष का समय है। आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के लिये सभी संभावनाओं पर विचार करने का प्रयास किया जायेगा। इस क्षेत्र में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदाय किये जायेंगे। इस वर्ष आयुर्वेद महाविद्यालय में पीएचडी के लिये चार सीट प्रारम्भ हुई है।
 महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जेपी चौरसिया द्वारा इस अवसर पर संस्था का परिचय संक्षिप्त में दिया गया। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों की महाविद्यालय की विरासत जो हम सभी को मिली है, इसमें नई पीढ़ी का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान है। आने वाले समय में आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के लिये निरन्तर प्रयास किये जायेंगे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ.प्रकाश रघुवंशी ने दिया। समारोह के उपाध्यक्ष डॉ.बैरागी ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वेदप्रकाश व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ.पालीवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक घट्टिया श्री रामलाल मालवीय, विधायक तराना श्री महेश परमार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री अजीतसिंह, समारोह के अध्यक्ष डॉ.श्यामलाल शर्मा, डॉ.प्रकाश जोशी, महाविद्यालय के प्राचार्य, पूरा स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।
मंत्री डॉ.सिंह द्वारा इस दौरान महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के कार्यालय में स्टाफ की समस्याओं और अन्य विषयों पर चर्चा की तथा महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image