अबोध बालिका के साथ हुए कुकृत्य के विरोध में भावसार समाज ने दिया ज्ञापन 
 

उज्जैन। ६ फरवरी २०२० को आंध्रप्रदेश के करनूल टाउन में ७ वर्षीय अबोध बालिका के साथ कुकृत्य किया गया था। उसकी उज्जैन भावसार समाज द्वारा कुकत्य, विभत्स, पिशाची घटना की कड़ी निन्दा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन उज्जैन डिप्टी कलेक्टर संजय साहू को देकर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। समाज ने महामहिम व प्रधानमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि देश में नैतिक शिक्षा का अभाव हो गया है। शिक्षा में नैतिकता का पाठ्यक्रम पढ़ाया जावे। ताकि भारतीय संस्कार एवं नैतिकता का प्रभावी वातावरण निर्मित हो सके। 

ज्ञापन देने वालों में भावसार समाज उज्जैन के सरक्षक श्री छगनलाल भावसार, श्री नेमीचंद  भावसार, अंतर्राष्ट्रीय भावसार महासभा के, प्रांतीय एडिशनल जनरल सैकेट्री आनन्द भावसार समाज अध्यक्ष प्रहलाद  भावसार,  उपाध्यक्ष अखिलेश भावसार कोषाध्यक्ष  विकास भावसार,सचिव नरेश भावसार,मनोज  त्रिमूर्ति टाकीज,ललित, श्री टी सी भावसार, संजय, योगेश जी, योगेंद्र ,यंग सोश्यल ग्रुप के श्री धीरज, विशाल  टोनी, रोमी जी, राजेश, उमेश, सोनू जी,आशीष भावसार, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सोनाली भावसार,सचिव श्रीमती संगीता भावसार, श्रीमति सुनीता भावसार, श्रीमति शीला भावसार , श्रीमति कपिला भावसार, श्रीमति प्रीति भावसार, श्रीमति योगिता भावसार,नव युवती मण्डल की अध्यक्षा कुमारी  आकांक्षा भावसार, सलोनी भावसार आदि शामिल हुए। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश भावसार ने दी। 

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नौकरशाह और राजनेताओं के गलियारे बन गए थे सेक्स की मंडी,वीडीयो की संख्या से उडे होश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image