अवैध तलवार के मामले में 1 वर्ष की सजा

शाजापुर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय शाजापुर के द्वारा आरोपी विजय परमार उर्फ डाॅन पिता कैलाश परमार उम्र 24 वर्ष निवासी मालवा सेरी जिला शाजापुर को आयुध अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत 1 वर्ष के कारावास की सजा व 100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 23.07.2019 को थाना कोतवाली शाजापुर के उप निरीक्षक ए.एम. पठान को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक लड़का हाथ में तलवार लिये भोईवाडा में आने जाने वालों को डरा रहा है। उक्त सूचना पर वह पी.एस.आई. जया सूनहेरी व राहगिर पंचान कमल और विक्की को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर भोईवाडा पहुंचा तो वहां पर एक लड़का तलवार हाथ में लिये दिखा, जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा और उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय परमार उर्फ डाॅन पिता कैलाश परमार होना बताया। तलवार के लाईसेंस के बारे में पूछने पर नहीं होना बताया। आरोपी विजय का उक्त कृत्य धारा 25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने पर पंचान के समक्ष उससे विधिवत तलवार जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात मय जप्त शुदा तलवार के आरोपी को थाना कोतवाली शाजपुर लेकर आये जहां उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 286/19 पर धारा 25 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। संपूर्ण विवेचना उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया गया।
अभियोजन की ओर से अभियोजन साक्षियों के कथन कराये गये। उक्त प्रकरण मेें शासन की ओर से पैरवीकर्ता श्रीमती तुलसी मानकर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर के तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को उपरोक्तानुसार दंडित किया गया।
अभियोजन की ओर से पैरवी श्रीमती तुलसी मानकर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। 


Popular posts
विद्युत प्रदाय बंद होने पर उज्जैन शहर के निवासियों के लिए शिकायत दर्ज करवाने हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नंबर जारी किए गए
Image
नगर पालिक निगम अब " यात्री कर" वसूल करेगा, जाहिर सूचना का विज्ञापन प्रकाशित करवाया
Image
महाकाल महालोक में महा भ्रष्टाचार की स्वयं बाबा महाकाल ने खोली पोल धातु की ठोस मूर्ति की जगह फाईबर की खोखली मूर्तिया लगाई गई , जो ध्वस्त हो गई । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भाजपा शासन का धन कमाने का बड़ा प्लेटफार्म , उज्जैन के गंदे नाले की शिपटिंग , टाटा सिवरेज लाईन प्रोजेक्ट जैसे स्मार्ट वर्क फेल साबित हुए । सिंहस्थ सेटेलाईट टाऊन की आरक्षित भूमि , शिप्रा शुद्धीकरण , नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना , महाकाल मंदिर सशुल्क दर्शन में भारी भ्रष्टाचार बीजेपी यानी भ्रष्टाचार जनक पार्टी ---- महेश परमार , विधायक कांग्रेस उज्जैन
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
विधायक ने अब प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,,,,, पत्र में लिखा की यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है ,महाकाल लोक में हुए धार्मिक विस्तार में हुए भ्रष्टाचार की जॉच कर दोषियों को दंडित करायें
Image