उज्जैन। देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान की 130वीं जयंती पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेंट मदार कान्वेंट स्कूल मदार गेट में भाषण प्रतियोगिता तकरीर मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी एवं सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद, मदर टेरेसा, राजा राममोहन राय, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, सर सैयद अहमद, भगत सिंह, डॉ अल्लामा इकबाल, जयप्रकाश नारायण आदि महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खान अब्दुल गफ्फार खान ने देश की आजादी में जो भूमिका निभाई है उसे देश कभी भुला नहीं पाएगा। देशवासियों को खासकर युवाओं को खान अब्दुल गफ्फार खान के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। जब भी देश के स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों का स्मरण किया जाएगा सीमांत गांधी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में जो अमूल्य योगदान दिया है। स्वतंत्रता आंदोलन में देश के सभी योद्धा एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते थे, जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं खान अब्दुल गफ्फार खान के चित्र आज भी गवाह है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने देश को आजादी दिलाने में अपने तन मन धन की कुर्बानी दी।