उज्जैन । क्षिप्रांजली गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के समस्त भूखण्डधारकों को सुनवाई का मौका कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने दिया है। सुनवाई का मौका देते हुए भूअर्जन अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप भूअर्जन की आगामी कार्यवाही सम्पादित करने के लिये कलेक्टर ने कोठी महल के अनुविभागीय अधिकारी श्री संजीव साहू को इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस न्यायालय में सुनवाई करने के निर्देश दिये हैं। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित समस्त क्षिप्रांजली गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित उज्जैन के समस्त भूखण्डधारकों तथा हितबद्ध पक्षकारों को सूचित किया जाता है कि वह अपना पक्ष समर्थन हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कोठी महल में मय दस्तावेज (लिखित आपत्ति, रजिस्ट्री की छायाप्रति एवं पहचान-पत्र आदि) लेकर उपस्थित रहें, ताकि सुनवाई की जा सके।